जमशेदपुर/घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम जिले की 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना लगातार जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) द्वारा जारी नवीनतम अपडेट के अनुसार राउंड 12 की मतगणना पूरी हो चुकी है। इस राउंड के बाद मुकाबला अब एकतरफा होता दिख रहा है, जहां झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन पर बड़ी बढ़त बना ली है।

राउंड 12 के बाद प्रमुख उम्मीदवारों की स्थिति
सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो – 64,637 वोट
बाबूलाल सोरेन, भाजपा – 41,252 वोट
रामदास मुर्मू, जेएलकेएम – 9,364 वोट
डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय – 983 वोट
पंचानन सोरेन, BAP – 656 वोट
विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय – 570 वोट
मनसा राम हांसदा, निर्दलीय – 717 वोट
अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों – 87 से 255 वोट के बीच
NOTA – 1,765 वोट
रुझानों के अनुसार झामुमो उम्मीदवार ने 20,000 से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है, जो मुकाबले को झामुमो की ओर झुकता दिखा रहा है। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन शुरुआती राउंड में प्रतिस्पर्धा में थे, लेकिन राउंड बढ़ने के साथ अंतर तेजी से बढ़ता गया।
क्षेत्र में उत्सुकता बढ़ी
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर मतदाताओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतगणना केंद्रों के बाहर पार्टी समर्थक लगातार अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। झामुमो समर्थकों में रुझानों के आधार पर खुशी की लहर है, वहीं भाजपा कार्यकर्ता अभी भी आगे के राउंड में स्थिति बदलने की उम्मीद कर रहे हैं।
आगे के राउंड अहम
हालांकि अभी अंतिम नतीजा घोषित नहीं हुआ है, लेकिन राउंड 12 तक के आंकड़े झामुमो की बढ़ती बढ़त को स्पष्ट संकेत दे रहे हैं। सभी की नजर अब आगामी राउंड्स पर है, जो विजेता तय करने में निर्णायक साबित होंगे।
मतगणना जारी है…