जमशेदपुर जिंजर होटल टाटा गेस्ट हाउस के तरफ से ताज स्प्रिट को लेकर कुष्ठ रोग से पीड़ित हिंद आश्रम के निवासियों की सहायता के लिए खाने का वितरण का आयोजन किया,इस तरह का आयोजन कंपनी के तरफ से हर महीने किया जाता है मौके पर होटल प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि हमने आश्रम के लोगों के साथ खुशी साझा की और इस आश्रम में रहने वाले जरुरतमंदों के साथ खुशियां बाटी .
मौके पर आश्रम के अध्यक्ष निमाई मंडल ने भी संस्था को सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना. इस दौरान गेस्ट हाउस से दीपक कुमार, किशोर गोप, राजू विश्वास, दिवाकर कुमार, श्रीकांत डॉन, जगदीप सिंह, कुलदीप सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद रहें.