जमशेदपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, कीनन स्टेडियम में फिर गूंजेगी इंटरनेशनल क्रिकेट की गूंज

जमशेदपुर: शहरवासियों के लिए यह एक बेहद सुखद समाचार है कि जमशेदपुर का ऐतिहासिक कीनन स्टेडियम एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की मेज़बानी के लिए तैयार किया जा रहा है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की ओर से जनवरी-फरवरी 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आयोजित करने की संभावना जताई गई है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता है, तो भारत दौरे पर आने वाली विदेशी टीम के अभ्यास मैच — प्रेसिडेंट इलेवन या इंडिया ए के खिलाफ — कीनन स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। इसके अलावा, महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों के आयोजन की भी संभावना जताई गई है।

Trulli

इस दिशा में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने कमर कस ली है। एसोसिएशन के सचिव सौरव तिवारी के नेतृत्व में इंटरनेशनल क्रिकेट को दोबारा कीनन स्टेडियम में लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। शुक्रवार को बीसीसीआई की एक उच्चस्तरीय टीम ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। क्रिकेट ऑपरेशन प्रमुख अमित सिदेश्वर की अगुवाई में टीम ने ड्रेसिंग रूम, ट्रेनिंग सेंटर, जिम, मेन विकेट, आउटफील्ड और खिलाड़ियों व अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान बीसीसीआई टीम ने कीनन स्टेडियम की मौजूदा सुविधाओं को सराहा, हालांकि ड्रेसिंग रूम में कुछ आवश्यक परिवर्तन के निर्देश भी दिए। उम्मीद की जा रही है कि टाटा स्टील और जेएससीए के बीच एक एमओयू (सहमति पत्र) भी जल्द हस्ताक्षरित होगा, जिसके तहत स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार और तकनीकी उन्नयन किया जाएगा।

निरीक्षण के समय झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजेश वर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी डी. उमा राव, पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा, काजल दास, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदो मुखर्जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कीनन स्टेडियम, जो अतीत में कई ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी कर चुका है, वर्षों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहा है। ऐसे में 2026 में होने वाले संभावित मैच न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह का विषय हैं।