झारखंड: आज, गुरुवार 10 जुलाई 2025 को देवघर के दुम्मा प्रवेश द्वार पर राजकीय श्रावणी मेला का भव्य उद्घाटन हुआ। झारखंड सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और श्रम व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से इस शुभ कार्यक्रम का उद्घाटन किया । समारोह में सुरेश पासवान सहित सांसद निशिकांत दुबे, नलिन सोरेन, विधायक उदय शंकर सिंह और देवेंद्र कुंवर जैसे गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।

प्रतिष्ठित समारोह के दौरान पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार और फूल-पुष्पों से सज्जित माहौल के बीच मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। मेले का औपचारिक आरंभ बुधवार को जलार्पण के साथ प्रारंभ हो चुका था; पर आज का उद्घाटन इसे विधिवत रूप से शुरू करता है ।
श्रावणी मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा और इसमें लाखों कांवड़िया बाबा वैद्यनाथ (बाबा बैद्यनाथ) को गंगा जल अर्पित करेंगे। पूरा क्षेत्र सुरक्षा, यातायात और स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित है, तथा प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सुचारू अनुभव के लिए कड़े इंतजाम किए हैं ।