हजारीबाग: जिले में हथियारबंद उग्रवादियों ने रविवार की रात एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. टीपीसी संगठन के उग्रवादियों ने जिला के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पगार ओपी थाना क्षेत्र के पांडू में उग्रवादियों ने जम कर उत्पात मचाया है. उग्रवादियों ने केडी परियोजना में कोयला उत्पादन में लगे बीजीआर कंपनी के दो स्कैनिया वाहनों में गोली बारी करते हुए आग लगा दिया.

उग्रवादियों के द्वारा वाहनों में आग लगने से वाहन पूरी तरह से जल गया. वहीं उग्रवादियो के गोली बारी में एक युवक को घायल होने की सूचना हैं. घटना टीएसपीसी संगठन के द्वारा किया गया हैं. घटना स्थल से संगठन के सब जोनल कमांडर कौशल जी का पत्र भी मिला हैं. घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर समेत पुलिस बल घटना स्थल में पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई हैं.
घटनास्थल से मिले टीपीसी के पत्र में संगठन के कौशल जी ने एनटीपीसी, सीसीएल एलएंडटी समेत डीओ होल्डर कंपनियों को गोली बारी व आग जनी की घटना का हवाला देते हुए बिना बात किए काम नहीं करने का हिदायत दिया हैं. आगे कहा है कि बिना बात किए काम शुरू करने पर इससे भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा. जिसका जिम्मेवार कंपनी खुद होंगे. संगठन ने पत्र में लिखा हैं कि संगठन जनता के साथ हैं, सरकार उग्रवादी के नाम पर जनता और आदिवासियों को मारना बंद करें. इसके अलावा संगठन ने और कई चेतावनी सरकार को व कम्पनी को दी हैं.