जमशेदपुर : पुलिसकर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य और जागरूकता के उद्देश्य से रविवार को साकची स्थित पुलिस अस्पताल में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी और जमशेदपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन एसएसपी पीयूष पांडेय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर लगातार ड्यूटी और तनाव का दबाव रहता है, ऐसे में उनके स्वास्थ्य की देखभाल बेहद आवश्यक है। इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि जवान फिट और स्वस्थ रह सकें।

शिविर में लगभग 150 पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी थी और कुल 250 पुलिसकर्मियों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। आरोग्यम जांच केंद्र की ओर से ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, बीपी, पीएफटी, हाइट-वेट और ऑडियोमेट्री टेस्ट जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। खास बात यह रही कि सामान्यतः ₹2500 की कीमत वाला यह स्वास्थ्य पैकेज मात्र ₹500 में प्रदान किया गया। इसके अलावा जन औषधि केंद्र की ओर से आवश्यक दवाएं निःशुल्क दी गईं, जिससे पुलिसकर्मियों को काफी राहत मिली।
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सचिव जितेश कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर में जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, डेंटल विशेषज्ञ, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन और जनरल सर्जन समेत कई अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक परामर्श देते हुए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन के महत्व पर भी जोर दिया।
शिविर में शामिल स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात जनता की सेवा में जुटे रहते हैं और कई बार अपनी सेहत की अनदेखी कर बैठते हैं। ऐसे में समय पर स्वास्थ्य जांच और परामर्श उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाने में मददगार साबित होता है।
रोटरी क्लब और पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को इसका लाभ मिल सके और वे स्वस्थ रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।