स्वास्थ्य मंत्री ने टेम्पो को बनाया एंबुलेंस, बाबूलाल बोले – ये सरकार ‘जुगाड़ू हेल्थ मिशन’ चला रही है

झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताजा मामला तब सामने आया जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी खुद एक घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने पहुंचे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने इसके लिए एंबुलेंस की बजाय एक टेम्पो का सहारा लिया।

Trulli

 

घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं, जिसके बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने तीखा हमला किया। बाबूलाल ने आगे कहा कि यह घटना पूरे स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती है। उन्होंने पूछा कि जब मंत्री को खुद एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही, तो आम जनता का क्या हाल होगा?

 

दूसरी ओर, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सफाई दी कि स्थिति आपातकालीन थी और तत्काल उपचार के लिए जो साधन मिला, उसी से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने इसे “मानवता की सेवा” बताया, लेकिन विपक्ष इसे “विफलता की मिसाल” मान रहा है। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर #TempoWaleMantri ट्रेंड कर रहा है, और लोग तरह-तरह के मीम्स के ज़रिए सरकार पर तंज कस रहे हैं।