नकली कफ सिरप के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का सख्त एक्शन

रांची:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य में नकली और नशे के रूप में इस्तेमाल हो रही कोडीनयुक्त कफ सिरप के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। सोमवार को राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाकों में चलाए गए इस विशेष अभियान के बाद स्वास्थ्य विभाग और दवा कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

Trulli

 

डॉ. अंसारी ने साफ शब्दों में कहा कि राज्य में नकली या एक्सपायरी दवाइयों का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी —“किसी भी हॉस्पिटल या मेडिकल दुकान में नकली दवाइयां, एक्सपायरी दवाइयां या कोडीनयुक्त कफ सिरप पाई गई, तो उनका जीना दुश्वार कर दूंगा। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।”

 

सूत्रों के मुताबिक, रांची के कई क्षेत्रों में कुछ दवा माफियाओं ने कार्रवाई के डर से नकली और प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें छिपाने या भूमिगत फेंकने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने इस संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्वास्थ्य मंत्री को दी। सूचना मिलते ही डॉ. अंसारी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच प्रारंभ करने और जब्ती की कार्रवाई का आदेश दिया।

 

मंत्री ने कहा कि यह जांच की जाएगी कि ये दवाइयां किस कंपनी से आईं, किसने इन्हें बाजार में उतारा, और इनके पीछे कौन-सा नेटवर्क सक्रिय है। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कठोर दंड दिया जाएगा।

 

डॉ. अंसारी ने प्रदेश के सभी मेडिकल दुकानदारों और फार्मासिस्टों को चेतावनी दी है कि वे अपनी दुकानों से ऐसी दवाओं को तुरंत हटा दें। उन्होंने कहा — “अगर किसी दुकान में नकली या नशे की कफ सिरप पाई गई, तो दुकान तुरंत सील की जाएगी और संचालक को जेल भेजा जाएगा।”

 

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल कानून का उल्लंघन नहीं बल्कि जनता की सेहत और जीवन से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और लोगों को सुरक्षित दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है।

 

डॉ. अंसारी ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे संदिग्ध दवाइयों की बिक्री या वितरण की सूचना तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि जनता की सतर्कता और सरकार की सख्ती से ही इस जहरनुमा कारोबार को समाप्त किया जा सकता है।

 

राज्य में स्वास्थ्य मंत्री की इस सख्त कार्रवाई के बाद अब प्रशासन ने सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों को सक्रिय मोड में ला दिया है। आने वाले दिनों में पूरे झारखंड में नकली दवाओं और नशे की कफ सिरप के खिलाफ व्यापक अभियान चलाए जाने की संभावना है।