रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई। मंत्री को फोन कर कहा गया कि उन्हें 24 घंटे के भीतर उड़ा दिया जाएगा। धमकी मिलने के बाद मंत्री अंसारी ने तुरंत इसकी जानकारी रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्री को जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया वह मोबाइल नंबर 7903928578 है। जब इस नंबर पर फॉलोअप कॉल किया गया तो उस पर घंटी तो गई, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। टू कॉलर जैसे मोबाइल ऐप पर इस नंबर को सर्च करने पर ‘नवाब अंसारी’ नाम सामने आया, जिसमें एक बच्चे की तस्वीर भी लगी हुई है।
पुलिस कर रही है गहराई से जांच
धमकी मिलने के बाद पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। साइबर सेल की मदद से कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस धमकी के पीछे कोई साजिश है या यह महज किसी सिरफिरे की हरकत।
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, “मैं डरने वाला नहीं हूं। ऐसे कायराना हरकतों से मेरे हौसले पस्त नहीं होंगे। मैंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है और मुझे विश्वास है कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।” यह घटना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है, विशेष रूप से तब, जब किसी मंत्री को सीधे जान से मारने की धमकी दी जाती है। फिलहाल पुलिस टीम इस मामले को प्राथमिकता पर लेकर जांच में जुटी है।