हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 2 बजे, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

रांची: झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज, गुरुवार को झारखंड मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। बैठक में सरकार कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय ले सकती है, जिनमें राज्य से जुड़े विकास कार्यों, बजट आवंटन, योजनाओं की स्वीकृति, और नीतिगत फैसले शामिल होने की संभावना है।

Trulli

सूत्रों के अनुसार, बैठक में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े कुछ नई योजनाओं को हरी झंडी मिल सकती है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में भी कुछ नए प्रस्ताव रखे जाने की उम्मीद है। हेमंत सोरेन सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद यह बैठक अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें सरकार की आगामी नीतियों और योजनाओं की दिशा तय हो सकती है। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की आधिकारिक जानकारी बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की जाएगी।

(झारखंड कैबिनेट से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।)