धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के किसलय प्रसाद सिंह और चार चक्का निवासी राजेश कालिंदी उर्फ लादेन रविवार देर रात करीब तीन बजे बाइक से कहीं जा रहे थे। गजानंद फैक्ट्री के पास एनएच पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर धालभूमगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक किसलय प्रसाद सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि राजेश कालिंदी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे से पूरे धालभूमगढ़ प्रखंड में शोक की लहर फैल गई है।