राजनगर में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौके पर मौत

राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ा कोचा मोड़ के समीप रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक चाईबासा से टाटा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रक से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Trulli

 

सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में एक की पहचान आधार कार्ड के आधार पर लखन कुमार (निवासी बारीडीह बागुनहातु आदर्श नगर, जमशेदपुर) के रूप में हुई। बाद में अन्य दो मृतकों की पहचान 23 वर्षीय राहुल सांडील और 20 वर्षीय संजय लोहार के रूप में की गई।

 

परिजनों के अनुसार, तीनों युवक चाईबासा अपनी बहन के घर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है, वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।