रांची में भीषण सड़क हादसा: मासूम समेत तीन की मौत, लोगों में आक्रोश

रांची: राजधानी रांची के हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय के पास आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक मासूम बच्ची और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर काफी दूर जा गिरी और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

Trulli

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार में आ रही थी और अचानक सामने आई बाइक को चालक नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था लंबे समय से अव्यवस्थित है और कई बार प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है।