धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ गांव में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव की सुरजी देवी ने अपने पति सुरेश हांसदा की निर्मम हत्या कर शव को घर के एक कमरे में दफना दिया और ऊपर से चबूतरा बना दिया।

जानकारी के मुताबिक, सुरेश 24 अगस्त से लापता था। इस बीच पत्नी सुरजी देवी कभी ग्रामीणों को बताती कि पति काम पर गया है, तो कभी कहती कि पूजा में शामिल होने बाहर गया है। लेकिन सुरेश के लंबे समय तक घर नहीं लौटने और हाल ही में उसकी चाची के अंतिम संस्कार में भी शामिल न होने से परिजन व ग्रामीण शक करने लगे।
ग्रामीणों ने कई बार सुरजी देवी से बंद कमरे का ताला खोलने को कहा, लेकिन उसने हर बार मना कर दिया। संदेह गहराने पर पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा गया, तो अंदर से मिट्टी खुदी हुई और उस पर बना चबूतरा नजर आया। वहां से तेज दुर्गंध भी फैल रही थी। खुदाई करने पर सुरेश का शव बरामद हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार, सुरजी देवी लंबे समय से पति की हत्या की साजिश रच रही थी। घटना की रात उसने पहले पति की आंखों में फेवीक्विक डाला, फिर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को कमरे में गाड़कर ऊपर से मिट्टी डाल दी और चबूतरा बना दिया।
घटना के बाद वह बच्चों के साथ घर के दूसरे कमरे में रह रही थी। पूछताछ में सुरजी देवी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि घर में खुदाई और मिट्टी भरने के पुख्ता सबूत मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।