कर्ज चुकाया, फिर भी मौत मिली!” – रिकवरी एजेंट की धमकियों से परेशान युवक ने की आत्महत्या

राजधानी रांची से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। करमटोली अन्नपूर्णा चौक स्थित संधू लॉज में रहने वाले जय गोस्वामी ने कर्ज वसूली एजेंटों की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से रामगढ़ के निवासी जय एक लगेज कंपनी में कार्यरत थे और रांची में किराए के कमरे में रह रहे थे।

Trulli

बुधवार को जय का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें जय ने साफ तौर पर लिखा है कि उसने एक मोबाइल ऐप से दो लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे उसने समय पर चुका भी दिया। इसके बावजूद रिकवरी एजेंट व्हाट्सऐप कॉल के जरिए लगातार पैसों की मांग कर रहा था और जेल भेजने की धमकियां दे रहा था। जय ने अपने सुसाइड नोट में माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा है – “मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका।” यह वाक्य किसी भी माता-पिता का दिल छलनी करने के लिए काफी है।

पुलिस को आशंका है कि लगातार मानसिक तनाव और धमकियों के चलते जय ने यह आत्मघाती कदम उठाया। शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर बिना रेगुलेशन वाले डिजिटल लोन ऐप्स और उनके रिकवरी एजेंटों की मनमानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग और परिजन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए और दोषी एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और जय को ऐसी त्रासदी न झेलनी पड़े।