IAS पूजा सिंघल हुईं निलंबन मुक्त, फिर एक्शन में दिखेंगी पूजा सिंघल, ढाई साल से ज्यादा जेल में रहीं

फिर एक्शन में दिखेंगी पूजा सिंघल, ढाई साल से ज्यादा जेल में रहीं; अब हटा सस्पेंशन।

 

झारखंड कैडर की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का निलंबन खत्म कर दिया गया है। मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने उन्हें निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की थी। जिसके बाद कार्मिक विभाग की ओर से 21 जनवरी को पूजा सिंघल का निलंबन खत्म कर दिया गया। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। पूजा सिंघल को फिलहाल कार्मिक विभाग में नई पदस्थापना दी गई है।