झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, गढ़वा जिले में एक महिला के लिए जानलेवा साबित हो गयी। गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में 25 वर्षीय शकीना बीबी की उसके ही ससुरालवालों ने हत्या कर दी। पुलिस ने पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
योजना के पैसे को लेकर विवाद
सरकार द्वारा शकीना बीबी के खाते में 7500 रुपये भेजे गए थे। सोमवार को जब वह बैंक से पैसे निकालकर घर लौटी, तो पति खुर्शीद अंसारी, सास रोजनी बीबी और दादी सास नजमा बीबी ने उससे पैसे मांगने शुरू कर दिए। शकीना ने इंकार किया और केवल 500 रुपये पति को दिए, लेकिन वे सभी पूरी रकम मांगने लगे। इसी बात को लेकर घर में विवाद बढ़ गया। सोमवार की शाम करीब 7 बजे शकीना के पति, सास और दादी सास ने उसकी बेहद पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर के बाहर बांस के बीच फंदे से लटका दिया।