जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव में रविवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय परशुराम टुडू के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, परशुराम टुडू ने करीब 15 साल पहले गांव की ही सुमन टुडू से प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। कुछ माह पहले सुमन की मुलाकात गालूडीह निवासी लाचू हंसदा से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए।
मृतक परशुराम को जब इसकी भनक लगी तो उसने सुमन को प्रेमी से बातचीत करने से मना किया। इसके बावजूद सुमन चोरी-छिपे उससे मिलती रही। शनिवार सुबह पति-पत्नी खेत में काम करने गए थे। देर शाम तक परशुराम घर नहीं लौटा तो सुमन ने परिजनों को बताया कि वह बाजार चला गया है। लेकिन रविवार सुबह उसका शव खेत के पास झाड़ियों में बरामद किया गया।
पुलिस की सख्ती से पूछताछ में सुमन ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि वारदात में उसका प्रेमी लाचू हंसदा भी शामिल था। दोनों ने मिलकर पहले पेड़ की टहनी से लाठी बनाई और फिर उसी से पीट-पीटकर परशुराम की हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने सुमन टुडू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके प्रेमी की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।