लोहरदगा में पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में दफन कर, कब्र के ऊपर ही सोता रहा; आरोपी पति गिरफ्तार

लोहरदगा: लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत भिट्ठा चट्टी सोकरा गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां 35 वर्षीय रघु उरांव ने अपनी 30 वर्षीय लिव-इन पार्टनर फूलो उरांव की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को उसी कमरे में दफना दिया, जहां वह खुद रह रहा था। हैरानी की बात यह है कि रघु हत्या के बाद कई दिनों तक शव के ऊपर ही सोकर रातें गुजारता रहा।

Trulli

यह घटना 25 अगस्त की है। बताया जा रहा है कि गांव में फुटबॉल मैच के दौरान दोनों के बीच मैदान में झगड़ा हुआ था। इसके बाद फूलो अचानक लापता हो गई। जब कई दिनों तक उसका कोई अता-पता नहीं चला, तो ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। संदेह के आधार पर रघु से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। रघु ने बताया कि झगड़े के बाद गुस्से में आकर उसने फूलो का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कमरे के भीतर ही गाड़ दिया।

इसके बाद भंडरा प्रखंड विकास अधिकारी प्रतिमा कुमारी की मौजूदगी में पुलिस ने कमरे की खुदाई कर शव बरामद किया। शव सड़-गल चुका था। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रघु का अपराधिक इतिहास रहा है। करीब दस साल पहले उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने ही पिता धन मसीही उरांव की हत्या कर दी थी। उस मामले में उसे जेल की सजा हुई थी और पांच साल पहले वह रिहा हुआ था। जेल से छूटने के बाद वह गांव के बाहरी इलाके में बने एक छोटे से कमरे में अकेले रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने रघु को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग इसे गांव की अब तक की सबसे भयावह घटनाओं में से एक बता रहे हैं।