आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बहुप्रतीक्षित इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला आज यानी रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच को लेकर भारत-पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस एक्साइटेड हैं। यह एक ऐसा मुकाबला है जिस पर किसी भी खेल के मुकाबले सबसे ज्यादा फैंस की नजरें रहती है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है, बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदकर भारत ने 2 अंक हासिल किए, मगर मेजबान पाकिस्तान को टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अगर आज पाकिस्तान हारता है तो वह टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकता है। आइए IND vs PAK मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
IND vs PAK Champions Trophy 5th Match भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान, आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का 5वां मैच फ्री में कैसे देखें लाइव?
India vs Pakistan चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मैच का लुत्फ आप जियोहॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।
IND vs PAK Champions Trophy 5th Match का लाइव टेलिकास्ट कहां होगा?
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के साथ स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न चैनलों पर होगा।