शादी के तुरंत बाद दारोगा जी ने सिहापी पत्नी को जड़ा थप्पड़

बिहार के नवादा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एसपी अभिनव धीमान ने नरहट में पदस्थापित दारोगा सचिन कुमार को 3 फरवरी को निलंबित कर दिया। ये कार्रवाई दारोगा सचिन कुमार का पत्नी सुमन कुमारी जो खुद एक कांस्टेबल है उसे शादी के तुंरत बाद थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद की गई है।

 

दरअसल, दारोगा सचिन कुमार और कांस्टेबल सुमन कुमारी के बीच साल 2023 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध बने, जिससे सुमन गर्भवती हो गईं। ऐसे में उन्होंने सचिन से शादी की बात कही।

 

हालांकि, सचिन ने शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो किसी और से शादी करेंगे। ऐसे में सुमन ने केस करने की बात कही। कार्रवाई और जेल जाने के डर से वो शादी को तैयार हो गए। हालांकि, उन्होंने आधे मन से ही शादी के लिए हां की थी। ऐसे में शहर के ही सोभिया मंदिर में एक फरवरी को दोनों की शादी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। लोगों को दारोगा जी के कड़क स्वभाव का नजारा दिखा।