Jamshedpur: तालाब में डूबने से 13 वर्षीय छात्र की मौत, मोहल्ले में शोक की लहर

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बुधवार दोपहर करीब 12 बजे रामदास सोरेन तालाब में डूबने से 13 वर्षीय छात्र मोहम्मद नादिर नदीम खान की मौत हो गई। नादिर अपने बड़े भाई और एक दोस्त के साथ तालाब में नहाने गया था, लेकिन यह सैर उसके जीवन की आखिरी बन गई।

Trulli

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नहाते वक्त नादिर का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसके भाई और दोस्त ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह पानी में समा चुका था। स्थानीय लोगों ने तुरंत परिवार को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे तालाब से बाहर निकाला।

 

गंभीर हालत में नादिर को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, जब लड़के को लाया गया, तब वह अचेत अवस्था में था। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

मोहम्मद नादिर, टेल्को के बारीनगर निवासी नदीम खान का बेटा था। वह टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। उसके दो भाई और एक बहन हैं। उसकी असामयिक मौत से परिवार ही नहीं, पूरा मोहल्ला सदमे में है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तालाब की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।