Jamshedpur: 25 वर्षीय तराना तबस्सुम ने पंखे के सहारे लटककर खुद को इस दुनिया से कहा अलविदा, 5 महीने पूर्व हुई थी शादी

आज़ाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नम्बर 10 सहेली टेलर पास स्तिथ मकान में 25 वर्षीय तराना तबस्सुम ने पंखे के सहारे लटककर खुद को इस दुनिया से अलविदा कह दी,

Trulli

 

मृतिका की बहन द्वारा बताया गया कि 28 दिसंबर को तराना तबस्सुम की शादी हुई थी, हस्बैंड दुबई में रहते है, मृतिका का ससुराल और मायका दोनों कपाली में है, यहाँ वह अपनी ननद के घर आयी हुई थी, बृहस्पतिवार को शाम में कॉल आया कि तराना तबस्सुम कमरा को अंदर से बंद कर ली है और दरवाज़ा नहीं खोल रही है, जिसके बाद जब वह दरवाज़ा नहीं खोली तो खुद घर में मौजूद लोगों ने दरवाज़ा तोड़ा और अंदर का मंज़र देख कर हैरान हों गए जिसके बाद आज़ाद नगर थाना को सुचना दी गई, वहीँ थाना के पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचें और शव को पोस्टमॉर्टर्म के लिए भेज दिया।