जमशेदपुर : मेडिकल छात्र आत्महत्या मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

जमशेदपुर : मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के छात्र की आत्महत्या मामले ने जिला प्रशासन को गंभीर कर दिया है। इसी कड़ी में उपायुक्त-cum-जिला दंडाधिकारी जमशेदपुर ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

Trulli

 

समिति की अध्यक्षता अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) करेंगे। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर तथा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-01) भोला प्रसाद को सदस्य बनाया गया है। आदेश के अनुसार, यह समिति पूरे मामले की गहन जांच कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन एवं अपनी अनुशंसा उपायुक्त को सौंपेगी।

 

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि इस संवेदनशील मामले में पारदर्शिता और निष्पक्षता पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

उपायुक्त ने कहा

“यह एक संवेदनशील प्रकरण है। निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”