जमशेदपुर: मकदमपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 30 वर्षीय अली हुसैन नामक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अली मूल रूप से ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित गरीब कॉलोनी का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से मकदमपुर में एक किराए के मकान में अकेले रहकर काम करता था। वह अविवाहित था और स्थानीय स्तर पर मेहनत-मजदूरी कर अपना गुजारा करता था।

Trulli

 

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब अली का एक सहकर्मी सुबह उसके कमरे पर पहुंचा। उसने दरवाजा कई बार खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर जब उसने खिड़की से झांका, तो देखा कि अली फंदे से झूल रहा है। यह दृश्य देखकर वह सन्न रह गया और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई।

 

सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। अली को फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। मौके पर घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

 

मृतक के पिता सलीम अंसारी ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से बेटे की मौत की खबर मिली। जब वे मौके पर पहुंचे, तो दरवाजा टूटा हुआ था और अली फंदे से झूल रहा था। उन्होंने बताया कि अली के स्वभाव में हाल के दिनों में कोई विशेष बदलाव नहीं देखा गया था और वह सामान्य रूप से कामकाज कर रहा था।

 

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है, हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। जांच अधिकारी ने बताया कि अली के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। साथ ही उसके दोस्तों और सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अली शांत और मेहनती स्वभाव का युवक था, उसकी इस तरह मौत से सभी हैरान हैं।