जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत झरना रोड स्थित हाउस नंबर 4, रोड नंबर-1 में शुक्रवार को एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान फरदीन खान के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

सूत्रों के अनुसार, फरदीन के चेहरे पर कई बार धारदार हथियार से वार किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि हमलावर ने चापड़ का इस्तेमाल किया। घटना की जानकारी मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस हमले के पीछे के कारणों और आरोपी की पहचान में जुटी हुई है। इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।