जमशेदपुर: पेट्रोल लेने के बहाने 500 रुपये लेकर फरार, बागबेड़ा में लूट की वारदात, देखें ये Video

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू काली मंदिर स्थित शिव शिवा पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात एक संगठित गिरोह ने पेट्रोल लेने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना रात करीब 9:50 बजे हुई, जब लहर चक्र पत्रिका एवं न्यूज़ पोर्टल के संपादक कुमार मनीष पेट्रोल भराने पहुंचे थे।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, आरोपी बाइक सवारों ने पेट्रोल भराने के नाम पर 500 रुपये लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत पेट्रोल पंप प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की मांग की। फुटेज में आरोपियों का चेहरा तो स्पष्ट नजर आया, लेकिन कैमरे की खराब क्वालिटी के कारण गाड़ी का नंबर पहचानना संभव नहीं हो सका।

 

इस घटना से पेट्रोल पंप की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि बिना हेलमेट लगाए स्प्लेंडर बाइक सवारों को पेट्रोल उपलब्ध कराया गया था, जो नियमों का उल्लंघन है।

 

स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।