जमशेदपुर के हाता चौक पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय मजदूर की जान चली गई। यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस ने मजदूर को लगभग 20 फीट तक साइकिल समेत घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान जुड़ी गांव निवासी परिमल गोप के रूप में हुई है। वे रोज की तरह साइकिल से मजदूरी के लिए हांसल की ओर जा रहे थे। परिमल गोप अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे और उनके पीछे पत्नी तथा 14 वर्षीय बेटा रह गया है। इस हादसे के बाद परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया और स्कूल प्रबंधन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। उनका कहना था कि बिना मुआवजा और सहायता के शव नहीं उठाया जाएगा।
सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने स्कूल बस को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे के बाद हाता चौक पर शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने लगातार हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।