Jamshedpur: बागबेड़ा के बाद आदित्यपुर में चली गोली अफसर अली नामक युवक की गोली मार कर हत्या, देखें Video

Jamshedpur: बागबेड़ा के बाद आदित्यपुर में चली गोली अफसर अली नामक युवक की गोली मार कर हत्या. 3 गोली मार कर अफसर की ले ली गई जान. 1 गोली सीने में और 2 गोली कनपटी में मारी गई है. अफसर की बेटी ने बताया कि दिन में करीम नाम का व्यक्ति उसके घर पर आया था और उसने बताया कि छोटा राजू उसे बुला रहा है ये कह कर वो अफसर को अपने साथ लेकर गया और जब अफसर घर वापस नहीं लौटा तो रात के लगभग 8 बजे पुलिस ने परिजनों को अफसर की हत्या की सूचना दी.

Trulli

बता दें कि अफसर अली की पत्नी सलमा 2 महीने से रांची जेल में बंद है. पुलिस ने सलमा को ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. मृतक के 3 बच्चे भी है जिसमें एक बेटी की शादी कुछ दिनों में होंने वाली थी.