जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतारामडेरा बस स्टैंड के पास बीते दिन शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि पहले पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 4 बजे एक अनियंत्रित चेचिस भुइयांडीह की ओर जा रहा था। इसी दौरान सीतारामडेरा बस स्टैंड के पास चेचिस ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चेचिस में फंस गई और बाइक चला रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मानगो पायल टॉकीज के पीछे स्थित विश्वकर्मा लाइन निवासी लाल कुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वहीं उनकी पत्नी नीलम कुमारी शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। पुलिस की मदद से उन्हें पहले एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों का आरोप है कि एमजीएम अस्पताल में समुचित इलाज नहीं मिलने के कारण महिला की हालत लगातार बिगड़ती गई। शनिवार रात करीब 12 बजे परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। टीएमएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बीते दिन शनिवार को सड़क जाम कर दिया। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद यातायात सामान्य कराया जा सका। पुलिस ने चेचिस और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है।
वहीं हादसे के बाद चेचिस चालक को गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ कर रही हैं पर प्रशासन द्वारा वाहन मालिक से परिजनों को उचित मुआवजे दिलाने की बात की जा रही हैं। वहीं मामले को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
इधर, दंपति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं, बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेने की मांग भी गाड़ी के मालिक से कर रहे है।