जमशेदपुर : कथित समाजसेवी नेता चंदन यादव नाटकीय ढंग से गिरफ्तार

जमशेदपुर : शनिवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिदगोड़ा और जुगसलाई थाना की संयुक्त टीम ने कथित समाजसेवी नेता चंदन यादव को गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके ठिकाने पर अचानक छापेमारी कर हिरासत में लिया और सीधे सिदगोड़ा थाना ले जाया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए और मौके पर भीड़ जुट गई।

Trulli

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को चंदन यादव से जुड़े कुछ गंभीर इनपुट मिले थे। इसी आधार पर टीम ने कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा ताकि किसी तरह की अवांछित स्थिति न बने। फिलहाल सिदगोड़ा थाना में उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

जब मीडिया ने इस गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी से सवाल किया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जांच जारी है और उचित समय पर जानकारी साझा की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदन यादव खुद को समाजसेवी और राजनीतिक कार्यकर्ता बताते थे, लेकिन उन पर पहले भी विवादित गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि, अब तक किसी मामले में उन्हें दोषी साबित नहीं किया गया था।

इस गिरफ्तारी के बाद शहरभर में चर्चा का माहौल है। लोग इसे एक बड़ी पुलिस कार्रवाई मान रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि जांच में कई अहम खुलासे सामने आ सकते हैं।