जमशेदपुर: कपाली डॉक्टर कॉलोनी में घात लगाकर हमला, दुबई से लौटा युवक गंभीर रूप से घायल

जमशेदपुर: कपाली ओपी क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी में सोमवार देर रात अपराधियों ने एक युवक पर घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 30 वर्षीय मुजाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। वह हाल ही में दुबई से अपने घर लौटा था। फिलहाल उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, मुजाहिद ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक, गोलघर का रहने वाला है। सोमवार की रात वह डॉक्टर कॉलोनी से अकेले अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अरमान, अमन, रेहान और अयान नामक युवक छिंतई की नीयत से पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही मुजाहिद अंधेरे इलाके से गुजरा, बदमाशों ने उसे रोकने की कोशिश की। कहा जा रहा है कि जब उसने विरोध किया, तभी स्थिति बिगड़ गई और विवाद बढ़ने पर अमन ने अचानक चापड़ से वार कर दिया। वार सीधे मुजाहिद के कान के पीछे लगा, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

 

घटना के बाद हड़बड़ी में मुजाहिद ने अपने दोस्तों को फोन किया। गोलघर क्षेत्र से उसके दोस्त तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वार कर चुके थे और भागने लगे। इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेहान नामक एक युवक को पकड़ लिया गया और उसे कपाली ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मुजाहिद के भाई अनवर हुसैन ने बताया कि उसका भाई कुछ ही दिनों पहले दुबई से लौटा था और सोमवार की रात अपने घर लौटते समय बदमाशों का शिकार हो गया।

 

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मामला वाकई छिंतई से जुड़ा है या फिर किसी पुरानी रंजिश का नतीजा है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।