जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर महंती की तबीयत गुरुवार देर रात अचानक बिगड़ गई। सीने और पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दो सदस्यीय चिकित्सकों की विशेष टीम उनकी देखरेख कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक समीर महंती देर रात अपने आवास पर थे जब उन्हें अचानक सीने और पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। परिवार और नजदीकी सहयोगियों ने तत्काल स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उन्हें टीएमएच लाया, जहां इमरजेंसी विभाग में प्राथमिक जांच के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन आगे की जांचें जारी हैं।
विधायक के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही फैली, झामुमो के कई वरिष्ठ नेता, स्थानीय विधायक, पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है। अस्पताल परिसर में भारी संख्या में लोग विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण भी हो गया।
टीएमएच अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि विधायक समीर महंती की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अस्पताल के कार्डियोलॉजी और गैस्ट्रो विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह कोई गंभीर हृदय संबंधी समस्या नहीं लग रही है, लेकिन स्पष्ट निष्कर्ष जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दिया जा सकेगा।
झामुमो के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड सरकार के कई मंत्रियों ने भी विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन से संपर्क साधा। पार्टी की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि “विधायक जी अब स्थिर हैं और हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
समीर महंती झारखंड की राजनीति में एक सक्रिय और जनप्रिय चेहरा माने जाते हैं। क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ और जनसंपर्क उन्हें एक प्रभावशाली जनप्रतिनिधि बनाती है। उनकी तबीयत खराब होने की खबर ने बहरागोड़ा क्षेत्र में भी चिंता की लहर दौड़ा दी है। क्षेत्रीय जनता लगातार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही है।