जमशेदपुर : गुमशुदगी के तीन दिन बाद टेल्को थीम पार्क के तालाब से मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जमशेदपुर: शहर में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया है। बारीगोड़ा (देवभूमि टोला) निवासी 15 वर्षीय कुणाल कुमार, जो बीते 26 अगस्त से लापता था, का शव बुधवार को टेल्को थीम पार्क स्थित तालाब से बरामद हुआ। परिजनों ने कपड़ों और गले पर मौजूद तिल के आधार पर शव की पहचान कुणाल के रूप में की।

Trulli

जानकारी के अनुसार, कुणाल 26 अगस्त की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए वीएम पार्क गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की और आसपास के थानों में भी उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी, किंतु उसका कोई पता नहीं चल सका। बुधवार को स्थानीय लोगों ने थीम पार्क के तालाब में एक अज्ञात शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे परिजनों ने शव की पहचान कुणाल कुमार के रूप में की।

कुणाल कक्षा 10वीं का छात्र था और ए.बी.एम.पी. हाई स्कूल (रहड़गोड़) में पढ़ाई कर रहा था। बेटे का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आशंका जताई है कि कुणाल की हत्या की गई है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मामले की हर पहलू से तफ्तीश की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस को गंभीरता से जांच कर सच्चाई सामने लानी चाहिए। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच के बाद यह मामला हत्या का साबित होता है या किसी और वजह से छात्र की मौत हुई है।