Jamshedpur: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीनूडीह गांव से सटे जाहेर थान के पीछे एक पेड़ से झूलता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान अनिल मुर्मू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक मूल रूप से बोकारो जिले के लालपनिया का रहने वाला था. इसी वर्ष जनवरी महीने में काम के सिलसिले में अपनी बहन के घर आया था और यही रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था.
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम से ही अनिल घर से गायब था. शनिवार सुबह किसी ने जाहेर थान के पीछे पेड़ से फंदे से झूलता अनिल का शव होने की बात कही. पहुंचने पर पाया कि वह पेड़ से झूल रहा है.
मृतक की बहन ने बताया कि उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच पुलिस कर रही हैं.