जमशेदपुर में सनसनी : स्वर्णरेखा नदी से युवक का शव बरामद, लापता सूरज गोराई होने की आशंका

जमशेदपुर: रविवार को शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब सिमुलडांगा मिशन घाट पर स्वर्णरेखा नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ। सुबह नदी किनारे लोगों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Trulli

 

पुलिस के अनुसार मृतक काले रंग की जीन्स, सफेद चेक शर्ट और काले जूते पहना हुआ था। कपड़ों के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान सूरज गोराई के रूप में करने की आशंका जताई है। गौरतलब है कि सूरज गोराई 19 सितम्बर से लापता था। उसी दिन उसकी बुलेट मोटरसाइकिल सोनारी डोबो न्यू ब्रिज के पास संदिग्ध हालत में खड़ी मिली थी।

 

परिजनों का कहना है कि सूरज 19 सितम्बर को घर से इन्हीं कपड़ों में निकला था और तब से उसका कोई पता नहीं था। इस घटना के बाद परिवार और मोहल्ले के लोग गहरी चिंता में डूब गए थे। परिजनों के मुताबिक, गुमशुदगी से ठीक पहले सूरज ने अपने एक दोस्त को फोन कर आखिरी बार इतना ही कहा था – “मैं जा रहा हूँ, ध्यान रखना।” इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया था।

 

सूचना पाकर एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है—क्या यह आत्महत्या है, दुर्घटना है या फिर इसमें किसी अन्य साजिश का हाथ है।

 

स्थानीय लोगों के बीच सूरज की गुमशुदगी और अब शव बरामद होने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। आसपास के लोग घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे पुलिस से मामले की निष्पक्ष और तेज जांच की मांग कर रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।

 

इस घटना ने पूरे जमशेदपुर शहर में रहस्य और चिंता का माहौल बना दिया है। लोग यह जानने को बेचैन हैं कि आखिर सूरज गोराई के साथ वह कौन-सी घटना घटी जिसने उसकी जिंदगी छीन ली। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ हो सकेगी।