जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत फाटक गोलचक्कर रेलवे ट्रैक के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे बाउंड्री के पास स्थित एक टायर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के प्रस्तावित जमशेदपुर आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा था। इसी क्रम में फाटक गोलचक्कर के आसपास फुटपाथ पर वर्षों से लगी टायर दुकानों को हटाया गया था। फुटपाथ से हटाए जाने के बाद दुकानदारों ने अपने टायरों को रेलवे ट्रैक के समीप रेलवे बाउंड्री के पीछे अस्थायी रूप से जमा कर दिया था। आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं जमा टायरों में किसी कारणवश आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, टायरों में आग लगते ही तेज लपटें उठने लगीं और घना धुआं फैल गया। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। कई लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख किया। वहीं, रेलवे ट्रैक के पास आग लगने के कारण रेल परिचालन को लेकर भी कुछ देर के लिए चिंता की स्थिति बनी रही, हालांकि समय रहते प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। टायरों में लगी आग को काबू में लाना दमकल कर्मियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, क्योंकि रबर के कारण आग तेजी से फैलती है और अधिक धुआं उत्पन्न होता है। पुलिस ने एहतियातन पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आम लोगों की आवाजाही पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है।
गौरतलब है कि इसी मार्ग से होकर राष्ट्रपति का काफिला करंडीह जाहेरथान की ओर जाने वाला है। ऐसे में इस घटना ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं और मार्ग को जल्द से जल्द सुरक्षित करने की कवायद तेज कर दी गई है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।