Jamshedpur: मानगो में कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, तोड़फोड़

Jamshedpur: मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 13 के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद स्कूटी से जा टकराई l इस घटना में स्कूटी सवार हैदर नामक व्यक्ति घायल हो गया घटना के बाद स्थानीय लोगों के कार को घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी।

मौके पर पुलिस पहुंची और कार चालक को अपने साथ थाना ले गई वहीं घायल को इलाज ले लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कार चालक नशे की हालत में था।

जवाहरनगर रोड नंबर 16 के पास एक वाहन को टक्कर मारने के बाद भागने के चक्कर में कार डिवाइडर से जा टकराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।