जमशेदपुर: शनिवार को मानगो गोलचक्कर के पास एक तेज रफ्तार कार (संख्या JH05CA0701) ने अचानक नियंत्रण खोते हुए 3 से 4 बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कई बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और कुछ बाइक सवारों को मामूली चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति से आ रही थी और मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक उपचार कराया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। चालक की पहचान और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, इस हादसे के चलते कुछ समय के लिए मानगो गोलचक्कर पर यातायात बाधित रहा।