जमशेदपुर: साकची बाजार में सोमवार को फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना वसूली को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। जेएनएसी (जमशेदपुर नॉटिफाइड एरिया कमेटी) की कार्रवाई का विरोध करते हुए सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने न सिर्फ आपत्ति दर्ज की, बल्कि करीब दो दर्जन दुकानदारों का वसूला गया जुर्माना वापस भी कराया।

चेम्बर के पदाधिकारी सह व्यवसाई अभिषेक कुमार उर्फ गोल्डी ने स्पष्ट कहा कि जब तक जेएनएसी यह तय नहीं करती कि फुटपाथ कहां है और वेंडिंग जोन कहां बनाया गया है, तब तक जुर्माना वसूली किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार हर तरह का टैक्स भरते हैं, ऐसे में उन पर अतिरिक्त दबाव बनाना अनुचित है।
गोल्डी ने आगे कहा, “अगर जेएनएसी को आपत्ति है तो कैम्प लगाकर ट्रेड लाइसेंस बनाये, व्यापारी सहयोग करने को तैयार हैं। मगर जब तक स्पष्ट व्यवस्था नहीं होती, जुर्माना वसूली का पुरजोर विरोध किया जाएगा।”
गौरतलब है कि सोमवार को जेएनएसी कर्मियों ने साकची बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने का हवाला देते हुए कई दुकानदारों से जुर्माना वसूली शुरू कर दी थी। इससे गुस्साए व्यापारियों ने विरोध जताया और मामला गर्मा गया।
साकची बाजार में हुई इस घटना ने एक बार फिर शहर में फुटपाथ और वेंडिंग ज़ोन की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तैयारियों और नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह टकराव और भी तेज हो सकता है।