जमशेदपुर से तीसरी कक्षा की छात्रा अंशिका लापता, परिजन और पुलिस तलाश में जुटे

जमशेदपुर: शहर के टेल्को थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। गुलमोहर स्कूल की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अंशिका आज शाम से लापता है। बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों में भारी बेचैनी है और इलाके में हड़कंप मच गया है।

Trulli

 

परिजनों के अनुसार, अंशिका बुधवार शाम को स्कूल की सफेद ड्रेस और स्कूल बैग के साथ घर से निकली थी। वह प्रतिदिन की तरह स्कूल गई थी और हमेशा की तरह समय पर लौटने की उम्मीद थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित हो उठे।

 

अंशिका की मां ने बताया कि वह समय की बहुत पाबंद बच्ची है और पहले कभी इस तरह गायब नहीं हुई। उसकी अचानक गुमशुदगी ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया है।

 

फिलहाल परिजन, पड़ोसी और स्थानीय लोग बच्ची की तलाश में जुटे हैं, वहीं पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है। टेल्को थाना पुलिस ने बच्ची की तस्वीर और जानकारी आस-पास के इलाकों में साझा कर दी है और खोजबीन शुरू कर दी है।

बच्ची की पहचान इस प्रकार है:

नाम: अंशिका

कक्षा: तीसरी

विद्यालय: गुलमोहर स्कूल, जमशेदपुर

वेशभूषा: सफेद रंग की स्कूल यूनिफॉर्म

अन्य विवरण: साथ में स्कूल बैग

परिजनों की ओर से लोगों से बच्ची के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत संपर्क करने का आग्रह किया गया है। संपर्क नंबर है: 9625842285

परिजनों ने जनता से निवेदन किया है कि इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा साझा करें, ताकि अंशिका को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जा सके।

 

यदि आपने अंशिका को कहीं देखा है या उससे जुड़ी कोई भी जानकारी रखते हैं, तो कृपया उपरोक्त नंबर पर तुरंत संपर्क करें। आपकी एक छोटी सी मदद अंशिका को उसके परिवार से मिलवा सकती है।

 

पुलिस और परिजन फिलहाल सभी संभावित जगहों की जांच कर रहे हैं। मामले पर हम नजर बनाए हुए हैं और जैसे ही कोई नया अपडेट मिलेगा, आपको सूचित किया जाएगा।