जमशेदपुर क्राइम अपडेट: गोविंदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल से चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की जिंदा गोली, 8 एमएम गोली और एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई जंगल में छापामारी के दौरान की, जहां ये अपराधी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।

Trulli

 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुर के गया रोड के पास जंगल में कुछ अपराधी इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल गठित किया गया। दल ने लया रोड के दाहिनी ओर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस को चार युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों को घेरकर पकड़ लिया।

 

तलाशी लेने पर एक अभियुक्त के पास से गोली बरामद हुई और झाड़ियों में छिपाकर रखी गई एक देशी पिस्टल भी मिली, जिसे अनलोड करने पर जिंदा गोली और खोखा मिला। सभी बरामद वस्तुएं जब्त कर ली गईं और अभियुक्तों को थाने लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा (उम्र 22 वर्ष), गौरव गोस्वामी (24 वर्ष), सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ सिंह (25 वर्ष) और हिमांशु कुमार उर्फ किड्डू (23 वर्ष) के रूप में हुई है।

 

पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि बरामद पिस्टल उन्हें रिकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा ने दी थी, जो अमरनाथ गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है और पूर्व में चोरी, रंगदारी, छिनतई, फायरिंग और हत्या जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। बताया गया कि सौरभ शर्मा ने पुलिस दबिश के कारण हथियार को जंगल में छिपाने और नई आपराधिक योजना बनाने के लिए अपने साथियों को भेजा था।

 

छापेमारी दल में नगर पुलिस उपाधीक्षक, गोविंदपुर थाना प्रभारी, सहायक निरीक्षक चन्द्रशेखर पिंगुआ, सर्वजीत कुमार, रविशंकर कुमार तथा थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।

 

पुलिस ने बताया कि चारों गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत गोविंदपुर थाना में नया मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।