जमशेदपुर: टुईलाडूंगरी में अपराधियों का तांडव, सरबजीत सिंह पर जानलेवा हमला, देखिए CCTV फुटेज

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टुईलाडूंगरी इलाके में मंगलवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब 20 से 22 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने सरबजीत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने सरबजीत सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े।

Trulli

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर हिंदूबस्ती निवासी सुखराज के साथ मौके पर पहुंचे थे और सभी के हाथों में लाठी-डंडे व अन्य हथियार थे। हमला करने के बाद अपराधियों ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया और वहां खड़ी दो गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायल सरबजीत सिंह को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।

 

पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और संभावित आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।