Jamshedpur: कदमा पुलिस ने रविवार देर शाम आदित्यपुर टोल ब्रिज के पास खरकाई नदी से एक 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है.
मृतक की पहचान मनोज पात्रो के रूप में की गई है जो सोनारी के खूंटाडीह में किराये के घर में पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहता था. वह नशे का आदी था और पूर्व में चालक का काम करता था. पुलिस ने बताया 2 महीने से घर से बाहर था, लेकिन कभी-कभी घर जाता था.
मनोज पात्रो ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई, पुलिस इसकी जांच कर रही है. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने कदमा थाना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसको अस्पताल के शीत गृह में रखवा दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.