Jamshedpur: मानगो बाजार की जमीन का सीमांकन सह मापी कल

Jamshedpur: लंबे समय के बाद मानगो हाट का सीमांकन सह मापी शुक्रवार को होगी। मानगो के अंचलाधिकारी ने तिथि तय कर इसकी जानकारी बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद को दे दी है। इस मौके पर पणन सचिव भी मौजूद रह सकते हैं। मानगो हाट की कुल 68 डिसमिल जमीन है। इसका निर्माण 1977 में स्थानीय आसपास के किसानों के लिए उनके उत्पाद वहां लाकर बेचने के लिए किया गया था।

उनके लिए कुछ प्लेटफार्म बनाये गये थे। परंतु इनमें से अधिकांश आवंटित जमीन से अधिक हिस्से पर काबिज हैं क्योंकि 1994 में वहां आग लगने के बाद अस्थायी निर्माण की अनुमति दी गई थी। परंतु आवंटियों ने इसका फायदा उठाया और धीरे-धीरे पक्का निर्माण कर लिया। कुछ लोग तो आवंटित जमीन को बजाय बाजार समिति को लौटाने के जगह उसे बेच डाला। मापी सह सीमांकन में इसका भी खुलासा होगा।