जमशेदपुर: झारखंड की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदासा मिश्रा बुधवार को जमशेदपुर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बहुचर्चित कैरव गांधी अपहरण मामले की प्रगति की जानकारी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से ली। डीजीपी ने कदमा थाना क्षेत्र स्थित लिंक रोड का निरीक्षण किया, जहां से कैरव गांधी का अपहरण किया गया था। इसके अलावा सरायकेला जिले के कांडरबेडा इलाके में उस स्थान का भी जायजा लिया, जहां से अपहृत की कार बरामद की गई थी।

डीजीपी तदासा मिश्रा ने जमशेदपुर जिला एसएसपी के आवासीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में एसएसपी पीयूष पांडे, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान डीजीपी ने जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की स्थिति और विशेष रूप से कैरव गांधी अपहरण कांड की जांच की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक के बाद डीजीपी तदासा मिश्रा रांची के लिए रवाना हो गईं।
इस मौके पर एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि डीजीपी का चाईबासा दौरा पूरा करने के बाद जमशेदपुर आगमन हुआ। बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर व्यापक चर्चा हुई और कैरव गांधी अपहरण मामले पर विशेष फोकस किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। जांच टीम कई अहम सुरागों तक पहुंच चुकी है।
एसएसपी ने यह भी बताया कि डीजीपी ने जिले में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके।