जमशेदपुर: बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग क्षेत्र में गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हाट बाजार में चल रहे अवैध हब्बा-डब्बा खेल के दौरान हुए विवाद में हवाई फायरिंग की घटना सामने आई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए और कुछ ही देर में पूरा मैदान खाली हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हुरलुंग पंचायत भवन के समीप गुरुवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगा हुआ था। इसी बाजार में अवैध रूप से हब्बा-डब्बा का खेल चल रहा था। इसी दौरान नशे की हालत में एक युवक वहां पहुंचा और खेल के संचालकों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह ट्रैक्टर लेकर वापस लौटा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने ट्रैक्टर से बाजार में खड़ी तीन मोटरसाइकिलों को रौंद दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान आरोप है कि युवक ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे दहशत का माहौल और बढ़ गया। गोली चलने की आवाज सुनते ही बाजार में मौजूद दुकानदार और ग्राहक भाग खड़े हुए।
घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपित युवक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
हालांकि इस पूरे मामले में बिरसानगर थाना प्रभारी से पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।