जमशेदपुर : शहर में लगातार जारी कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। अब 9 और 10 जनवरी को भी सभी स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले ठंड के कारण 8 जनवरी तक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन मौसम में कोई खास सुधार नहीं होने के चलते यह फैसला लिया गया है।

इस संबंध में जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी। हालांकि, रविवार 11 जनवरी को पहले से अवकाश रहेगा। प्रशासन ने संकेत दिया है कि यदि सोमवार को भी तापमान में गिरावट बनी रहती है तो छुट्टी आगे भी बढ़ाई जा सकती है, वहीं तापमान सामान्य होने पर विद्यालय पुनः खोले जा सकते हैं।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्री-मैट्रिक परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। जिन विद्यालयों में इस अवधि के दौरान प्री-बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है, वे अपने विवेकानुसार परीक्षा का संचालन कर सकते हैं।
वहीं, सरकारी विद्यालयों के लिए शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों को स्कूल आना अनिवार्य रहेगा। उन्हें विद्यालय में उपस्थित होकर ई-विद्या वाहन (ईवीवी) पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी तथा गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करना होगा।
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। ठंड के इस मौसम में छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।