जमशेदपुर: “इश्क में लुट गया बाप का स्टोर, बेटे ने ही करवा दी अंगूठी की चोरी!”

जमशेदपुर: प्यार में लोग क्या-क्या नहीं कर बैठते! कोई तारे तोड़ लाने की बात करता है, तो कोई दिल चुरा लेता है… लेकिन कदमा के एक युवक ने तो हद ही कर दी। उसने अपनी प्रेमिका को महंगी सोने की अंगूठी गिफ्ट करने के लिए बाकायदा चोरी की योजना बना डाली और वो भी अपने पिता की ही दुकान से!

Trulli

 

शनिवार को कदमा बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप से सोने की अंगूठी चोरी की घटना ने सबको हैरान कर दिया। मामला तब और चौंकाने वाला बन गया जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की गुत्थी सुलझाई। इस चोरी की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि खुद दुकानदार के बेटे संजय कुमार ने रची थी।

 

संजय ने अपने दोस्त अजय रजक को कहा कि वह दुकान से एक महंगी अंगूठी चुराए ताकि वह उसे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सके और “फिल्मी अंदाज़” में अपने प्यार का इज़हार कर सके। चोरी के बाद दुकानदार ने कदमा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच की तो सीसीटीवी में अजय की पहचान हो गई। अजय की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की, तो इस ‘प्रेम-चोरी’ की पूरी साजिश सामने आ गई।

 

पुलिस ने इसके बाद संजय को भी गिरफ्तार कर लिया। शनिवार रात कदमा थाना में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो इस अजीबोगरीब और रोमांटिक अंदाज़ में हुई चोरी की कहानी सुनकर हैरान रह गई। फिलहाल दोनों युवक हिरासत में हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।