Jamshedpur firing : कीताडीह फायरिंग मामले में सीसीटीवी आया सामने, देखें ये Video

जमशेदपुरः जमशेदपुर के परसुडीह थानाा अंतर्गत कीताडीह में मंगलवार शाम को आरजेडी नेता कन्हैया यादव के बेटे रवि यादव पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली मुंह में लगी है. हमलावरों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों में दुबक गए. घटना शशि यादव के घर के सामने हुई, जहां रवि खड़ा था. अचानक आए बदमाशों ने बिना कुछ कहे फायरिंग कर दी. गोली लगते ही रवि यादव वहीं गिर पड़ा.

Trulli

 

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पुलिस सुरक्षा में टीएमएच रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल के पास से चार खोखा बरामद किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके. अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. रवि यादव का नाम हाल के दिनों में कई विवादों में जुड़ चुका है. वह परसुडीह और बागबेड़ा में कई मारपीट की घटनाओं में शामिल रहा.

 

हाल ही में मनसा मंदिर के पास रिंकू खान के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में वह जेल भी जा चुका है. इसके अलावा साकची गुरुद्वारा के सामने प्रॉपर्टी विवाद में हुए हिंसक झगड़े में भी रवि का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह खुलेआम हथियार लहराते हुए नजर आया था.

पुलिस का मानना है कि रवि के अपराधिक बैकग्राउंड और पुराने विवादों के चलते यह हमला हुआ हो सकता है. हालांकि अधिकारी अभी सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी में आकर घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पिस्टल लहराते फरार हो गए. पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पुराने विवाद को लेकर भी घटना का अंजाम दिया जा सकता है.